सदस्य , राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
कृष्ण एस. वत्स आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास के क्षेत्र में विगत 25 वर्षो से कार्यरत है |
राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के सदस्य बनने से पूर्व कृष्ण एस. वत्स 2015 से 2020 के बीच यू. एन. डी. पी के अन्तर्गत नीति सलाहकार, पुनर्वास व पुनर्निर्माण के रूप में न्यूयॉर्क व नैरोबी में कार्यरत रहे I इसके पूर्व 2008 से 2014 तक क्षेत्रीय सलाहकार, दक्षिण एवं दक्षिण पश्चिम एशिया, के रूप में नई दिल्ली में कार्यरत रहे I उन्होंने 2007 में यू. एन. डी. पी, फिलीपीन्स में पुनर्वास संयोजक के रूप में सेवा शुरू की |
कृष्ण एस. वत्स ने 1995 में महाराष्ट्र आपातकालीन भूकंप पुनर्वास कार्यक्रम के प्रबंधन व कार्यान्वन में अपनी प्रशासनिक सेवा प्रदान की और अगले चार वर्षो में इस कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर लागू किया I उन्होंने 2003 -2006 के दौरान महाराष्ट्र सरकार के अन्तर्गत सचिव, राहत एवं पुनर्वास व 2006 -2007 में सचिव, ग्राम विकास एवं पंचायती राज के रूप में सेवायें प्रदान की I कृष्ण एस. वत्स आपदा प्रबन्धन व पुनर्वास के क्षेत्र में कई राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्टीय संगठनो के साथ परामर्शदाता के तौर पर जुड़े रहे है I कृष्ण एस. वत्स ने जॉर्ज वाशिंग्टन विश्वविद्यालय से आपदा प्रबन्धन में डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि प्राप्त की तथा इस विषय में कई शोध पत्र प्रकाशित किये