Alert

क्षमता निर्माण

प्रस्तावना

क्षमता निर्माण निरंतर चलने वाली वह प्रक्रिया है जो अधिकारियों/कर्मचारियों, हितधारकों तथा समुदाय को किसी संकट/आपदा के दौरान एक बेहतर तरीके से अपने कामों को अंजाम देने के लिए सुसज्जित करती है। आपदा प्रबंधन के प्रक्रिया में, हमें मानव संसाधन विकास के तत्वों अर्थात् व्यक्तिगत प्रषिक्षण, संगठनात्मक विकास जैसे समूहों तथा संगठनों की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाना तथा सांस्थानिक विकास, को शामिल करना चाहिए। राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) क्षमता निर्माण की शाखा है और राज्यों के पास आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ हैं। प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान कारगर तथा कुशल आपदा प्रबंधन के लिए क्षमता निर्माण के काम को अंजाम देते हैं। कई अन्य प्रशिक्षण संस्थान हैं जो आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रशिक्षण तथा क्षमता निर्माण के काम में लगे हुए हैं।