Alert

एन.डी.एम.ए. -इग्नू पायलट परियोजना

एनडीएमए-आईजीएनओयू का आपदा प्रबंधन क्षमता निर्माण आरंभिक परियोजना

एनडीएमए ने आईजीएनओयू के साथ मिलकर आपदा प्रबंधन पर क्षमता निर्माण विषयक आरंभिक परियोजना को कार्यान्‍वित किया है। इसमें सरकारी कार्मिकों, पंचायती राज संस्‍थान (पीआरआई) के प्रतिनिधि और शहरी स्‍थानीय निकाय (यूएलबी) शामिल हुए। आपदा की रोकथाम, तैयारी, प्रशमन, प्रतिक्रिया, रिकवरी विषय पर 8 आमने-सामने प्रशिक्षण कार्यक्रम (एफएफटीपी) आपदा की चपेट में आनेवाले निम्‍नलिखित 11 राज्‍यों के 54 जिलों के निर्धारित केंद्रों पर आयोजित हुए हैं।

  • आंध्र प्रदेश – अनंतपुर, महबूबनगर, श्रीकाकुलम, नेल्‍लोर, प्रक्षम
  • असम – धेमजी, लखीमपुर, बरपेटा, धुबरी, कचर
  • बिहार – सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पटना, सुपौल, मधेपुरा
  • हरियाणा – गुड़गांव, पानीपत, अंबाला, यमुना नगर,रोहतक
  • हिमाचल प्रदेश – कुल्‍लू, किन्‍नौर, चंबा, कांगरा, मनाली
  • केरल – इंदुकी, वायनाद, मलप्‍पुरम, एर्नाकुलम और पलक्‍कड़
  • महाराष्‍ट्र - नासिक, रायगढ़, थाने, पुणे, सतारा
  • ओडिशा – गंजाम, भद्रक, जगतसिंहपुर, केंद्रापाड़ा, बालासोर
  • त्रिपुर – उत्‍तरी त्रिपुरा, दक्षिणी त्रिपुरा, पूर्वी त्रिपुरा (धलाई), पश्‍चिमी त्रिपुरा
  • उत्‍तराखंड – बागेश्‍वर, पिथौड़ागढ़, रुद्र प्रयाग, चमोली, उत्‍तरकाशी
  • पश्‍चिम बंगाल – बांकुरा, दक्षिण दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद, बर्धवान, पूर्व मेदिनिपुर

परियोजना का परिव्‍यय 2.33 करोड़ था और जून, 2013 में यह परियोजना पूर्ण हुआ। कुल परिव्‍यय में से 2.25 करोड़ इस परियोजना के लिए जारी किए गए।

इस योजना के लिए 16200 प्रतिभागियों के प्रशिक्षित करने के लक्ष्‍य के विरुद्ध कुल 16479 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। 16479 में से 6648 (40.34%) सरकारी कार्मिक थे, 7941 (48.19%) कार्मिक पंचायती राज संस्‍थाओं के प्रतिनिधि थे और 1890 (11.43%) शहरी स्‍थानीय निकाय प्रतिनिधि थे। कुल प्रतिभागियों 16,479 में से 4623 (28.02%) महिला प्रतिभागी थी।